गोरखपुर। बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के बदरां गांव की हाईस्कूल की छात्रा के साथ गांव के ही निवासी दो चचेरे भाइयों ने सामुहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने दबिश देकर दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया था। मामले में पुलिस अभिरक्षा में विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह के द्वारा घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस बीच गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती की गई पीड़िता के स्वास्थ्य में सुधार देख कर डाॅक्टरों ने उसे घर भेज दिया था। किंतु आज सबेरे एक बार फिर पीड़िता की तबियत बिगड़ने लगी, आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया। पीड़िता की हालत में सुधार होता नहीं देख कर एक बार फिर उसे इलाज के लिए जिले पर सदर अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
नाबालिग छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म की यह घटना क्षेत्र में हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है।
Tags:
Gorakhpur News