आई०जी० रेंज के निर्देश पर रामगढ़ ताल पुलिस ने क्षेत्र में चलाया भोपू अभियान

-अपराधियों के अपराधिक कृत्य की जानकारी भोपू के माध्यम से मोहल्ले वालों दिया

गोरखपुर। आईजी रेंज जे०रविंदर गौड ने मण्डल के चारों जिलों में पुलिस को भोंपू अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है। जिसके तहत पुलिस अपने थाना क्षेत्र में जाकर ऐसे गम्भीर अपराधों में लिप्त अपराधियों घर भोंपू बजाकर मोहल्ले वालों को इनके आपराधिक कृत्यों से अवगत कराएगी। साथ ही इन अपराधियों की सूचना पुलिस को देने के लिए अपील करेगी।

इस निर्देश के तहत रविवार को रामगढ़ ताल पुलिस  अपने थाना क्षेत्र के दो अपराधियो के घर पहुचकर भोंपू अभियान की शुरुआत किया।आपको बतादे की ठंड के समय संपत्ति संबंधी अपराधों को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना क्षेत्र के जो भी अपराधी गंभीर अपराधों में लिप्त हैं।उनके घर पहुचकर पुलिस भोपू के माध्यम से मोहल्ले वालों को इनके अपराधों के बारे में जानकारी देगी।

इस अभियान के तहत रामगढ़ ताल पुलिस द्वारा क्षेत्र के दो अपराधियों के घर पहुंचकर इन दोनों के अपराधो की जानकारी मुहल्ले वालो को भोपू के माध्यम से दिया गया।

इस दौरान भरवलिया विवेकपुरम थाना रामगढ़ताल निवासी मo न o 501 वाले दीपू उपाध्याय पुत्र जय प्रकाश उपाध्याय के खिलाफ रामगढ़ ताल थाने में मुकदमा अपराध संख्या 253/23 धारा 334 395 412 386 451 504 और 506,427 के तहत मुकदमा पंजीकृत है। जिसके तहत इसके घर मुनादी कराई गई। 

वहीं दूसरे अपराधी आईपीसी दर्ज हैं। जिसके तहत रामगढ़ ताल पुलिस इसके घर पहुंचकर भोपू के माध्यम से इसके आपराधिक कृत्यों की जानकारी मोहल्ले वालों को भोपू के माध्यम से दिया। साथ ही लोगों से अपील करते हुए बताया गया कि अगर कही भी यह अपराधी दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को दे।

इस मौके पर रामगढ़ ताल थाना प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी आजाद नगर उप निरीक्षक अमित चौधरी, कांस्टेबल रोहित, रजत सहित अन्य पुलिसकर्मी व महिला कांस्टेबल मौजूद रही।
और नया पुराने