जिला कारागार में सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को प्रमाण-पत्र वितरित हुआ

गोरखपुर। जिला कारागार गोरखपुर में एशियन सहयोग संस्थान द्वारा सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 15 महिलाओं को त्रैमासिक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रमाण-पत्र वितरित किए गये। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ए.डी.जे. रामकृपाल ने बन्दी पुनर्वास के क्षेत्र में व्यवसायिक प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को बाहर निकलकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। 

चीफ डिफेंस काउन्सिल संजय पति त्रिपाठी ने रोजगार परक कार्यक्रमों के माध्यम से किन्ही कारणों से कारागार में आ गये बन्दियों को बाहर निकलकर समाज के लिए अपनी उपयोगिता सिद्ध करने और आय अर्जित कर अपराध में पुनः प्रवृत्त न होने के लिए प्रेरित किया। जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय ने प्रत्येक व्यक्ति द्वारा आय अर्जित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

एशियन सहयोगी संस्था की तरफ से उषा दास ने अपनी संस्था की तरफ से जिला कारागार गोरखपुर में किए जा रहे सुधारात्मक कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कारागार अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय,जेलर अरूण कुमार कुशवाहा, उप कारापाल, विजय कुमार, अमिता श्रीवास्तव उपस्थित रहें।
और नया पुराने