गोरखपुर। रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नगर निगम के जलजमाव वाले क्षेत्रों का नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने मोर्चा संभाला स्वयं अपने कर्मचारियों के साथ भ्रमणशील रहकर गोपलापुर, दाऊदपुर, सिविल लाइन्स, रसूलपुर, अग्रहरि पुलिया, सूरजकुंड, सुभाष चंद्र बोस नगर आदि स्थानों पर तत्काल जलनिकासी सुनिश्चित कराये जाने हेतु ज़ोनल अधिकारी एवम सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
नगर आयुक्त के तेवर को देखते हुए जोनल अधिकारी व सफाई निरीक्षक हरकत में आते हुए जिन स्थानों पर जल जमाव की थोड़ी बहुत संभावना दिखाई दे रही थी तत्काल नालों की सफाई कराकर पानी के बहाव को सुचारू रूप से संचालित कराया जिससे मोहल्ले में जल जमाव की स्थिति ना होने पाए और मोहल्लेवासी नालों की बेहतर सफाई की सराहना करते नजर आए।
Tags:
Gorakhpur News