टप्पेबॉज श्वेता को सीसी कैमरे की मदद से कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी जटेपुर के सूझबूझ से गोलघर स्थित एस्प्रा शोरूम पर अपने जेवलर्स के कीमत की जानकारी प्राप्त कर वापस धर जाते समय बड़ी ही चालाकी से टप्पेबाज श्वेता तिवारी ने हार कान का झुमका उड़ा दिया था जिसे कैंट पुलिस ने सीसी कैमरे की मदद से 275000 कीमत के गले का हार झुमका को बरामद करने में सफलता प्राप्त की.

पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस्माइलपुर निवासिनी 17 अप्रैल को एस्प्रा शोरूम गोलघर में अपने गले के हार व झुमका को लेकर पहुंची जिसका रेट पता कर झुमका हार को लेकर वापस घंटाघर के तरफ अपने घर जाते समय श्वेता तिवारी द्वारा बड़े ही चालाकी से गले का हार और कान का झुमका बैंग से निकाल ली. जब आवेदिका अपने घर पहुंची तो उसके बैग में गले का हार और कान का झुमका बैग में नहीं था. पुनः आवेदिका एस्प्रा शोरूम गोलघर पहुंची और अपने जेवरात के छूट जाने की बात कही जिसकी सूचना कैंट थाना पर दी गई जहां चौकी प्रभारी जटेपुर धीरेंद्र राय ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गोलघर से लगाए घंटाघर तक के सीसी कैमरे की मदद लिया जहा श्वेता तिवारी दिखाई दी.

 महिला से बात करते शक के आधार पर चौकी पर बुलाकर पूछताछ किया गया. टप्पे बाजी की माहिर श्वेता ने अपना जुर्म कबूल नहीं किया तब जाकर चौकी प्रभारी ने आवेदिका का आमना सामना कराया. आवेदिका देखते ही श्वेता तिवारी को पहचान गई. श्वेता तिवारी कैंट व शाहपुर थाने से पहले भी टप्पे बाजी के मामले में जेल जा चुकी हैै, जो सिद्धार्थनगर जनपद की स्थाई निवासी हैै. केवल टप्पे बाजी करने के लिए गोरखपुर में आती है और हाथ साफ करने के बाद सिद्धार्थनगर चली जाती है। धीरेंद्र कुमार राय चौकी प्रभारी जटेपुर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 10,000 रुपए नगद इनाम देने की घोषणा किए। 

कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार

वही पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि 44 वर्षीय एकला बाजार पिपरी थाना गीडा अपने 8 डिसमिल जमीन को भिन्न भिन्न लोगों को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से 25 डिसमिल जमीन को बैनामा कर दिया जिसे मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी स्टेशन उपनिरीक्षक विवेक मिश्रा द्वारा विपिन कुमार पुत्र स्वर्गीय राम जी प्रसाद निवासी एकला बाजार पिपरी थाना गीडा भू माफिया को गिरफ्तार कर लिया। 

एसपी सिटी ने बताया कि कुट रचित दस्तावेज फर्जी तरीके से तैयार कर उनकी जमीन बैनामा करा कर जबरदस्ती कब्जा कर लेते हैं विरोध करने पर उनको जान माल की धमकी देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त विपिन अपने 8 डिसमिल जमीन को भिन्न भिन्न लोगों को 25 डिसमिल बेच दिया और उल्टे जान माल की धमकी देने लगा जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
और नया पुराने