प्रात: साइकिल से निकले नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था व कूड़ा कलेक्शन का किया औचक निरीक्षण

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की कार्यप्रणाली से जनपद का हर व्यक्ति वाकिफ है। यही वजह रही है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेज तर्रार आईएएस अफसर को नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी है। 

नगर आयुक्त पदभार ग्रहण करते ही लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं और मौके पर स्थलीय निरीक्षण करके यथास्थिति से अवगत होते भी रहते हैं। आज पुन: सुबह-सुबह साइकिल से निकले नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने महानगर की साफ-सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई तथा डोर टू डोर कलेक्शन के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आपको यहां बता दें कि बरसात से पहले जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसको लेकर नगर आयुक्त ने मास्टर प्लान भी तैयार किया है। जहां नालो की युद्ध स्तर पर साफ सफाई की जा रही है वहीं जिन क्षेत्रों में जलजमाव लगता है वहां के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है कि बरसात से पहले नालो की तल्ली झार सफाई की जाए। जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना होने पाए।

बरहाल नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल का कहना है कि जनता का सहयोग मिला तो गोरखपुर शहर एक मॉडल सिटी के रूप में दिखाई देगा।

नवागत नगर आयुक्त से शहरवासियों को भी बहुत सारी उम्मीदें हैं, क्योंकि कोरोना काल में गोरखपुर वासी इनकी कार्यकुशलता और प्रबंधन क्षमता को भली भांति देख परख चुके हैं। बता दें की कोरोना काल में इनकी पहल से ही घर घर सब्जी, फल एवं किराना की सप्लाई नगर निगम प्रशासन द्वारा स्वयं कराई गई थी, जिसकी तारीफ आज भी होती है।
और नया पुराने