गोरखपुर। एनडीआरफ की टीम ने सोमवार को उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में आपदा जोखिम से बचाव के लिए विभिन्न संस्थानों और हित धारको को सशक्त बनाने के लिए बृहद पैमाने पर मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरूकता का अभियान चला रही है। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव के लिए स्कूलों में स्कूल सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
उसी कड़ी में सोमवार को एनडीआरएफ के निरीक्षक सुधीर कुमार की अगुवाई में सेंट जूड स्कूल के बच्चों को एनडीआरएफ की टीम द्वारा स्कूल सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एनडीआरफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप बाढ़ में बचाव के तरीके, फायर सेफ्टी, अकाशी बिजली से बचाव, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तुओं के निकालने के तरीके शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तत्कालिक स्ट्रेचर बनाना लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके इंप्रोवाइजड फ्लोटिंग डिवाइस(राफ्ट) बनाना स्कूल सुरक्षा ड्रिल, दामिनी ऐप, सचेत एप, इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
एनडीआरफ टीम ने वर्तमान समय में बढ़ रही भीषण गर्मी और लू से बचाव के तरीके के बारे में भी जानकारी दी और साथ ही पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए स्कूल के बच्चों और स्टॉफ को जल संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए भी प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में सेंट जूड स्कूल के बच्चों शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और राहत बचाव की बारीकियों को जाना।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डेविड सिरिल,अध्यापक अभय दीप जॉनसन, अर्नोल्ड लेसी, अध्यापिका नवनीता मिश्रा, सारिया बानो एवं स्कूल के अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Tags:
Gorakhpur News