युवक की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगो ने शव को सड़क पर रख लगाया जाम

गोरखपुर में युवक की हत्या के विरोध में परिजन और स्थानीय लोगो ने शव को सड़क रखकर लगाया जाम। तीन घंटे से शव को सड़क पर रखकर कर रहे हैं प्रदर्शन। हत्या के मामले में मुकदमे दर्ज, हत्यारों की तत्काल गिरफ़्तारी, मुआवजा और डीएम की कर रहे है मांग। 

बता दें कि शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछिया जंगल तुलसीराम स्थित गोडधईया नाले में सुबह एक 14 वर्षीय बच्चे की लाश मिली थी।वही मृतक की पहचान कुम्हार टोला के निवासी प्रह्लाद साहनी के 14 वर्षीय पुत्र विनीत साहनी के रूप में हुई है वहीं मृतक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन और स्थानीय लोगों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर मोहद्दीपुर ओवर ब्रिज के पास जाम लगा दिया है

मौके पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी सहित आला अधिकारी अधिकारी मौजूद।

वही इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
और नया पुराने