MrJazsohanisharma

जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर आयुक्त ने की बैठक

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों एवं समस्त अभियंताओं के साथ बैठक की गई। बैठक में जल भराव, नालों के सफाई की स्थिति, पंपिंग स्टेशन सैंपवेल व ट्यूबवेल की स्थिति के संबंध में चर्चा की गयी तथा जोन में आ रही समस्याओं का निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। 

समस्त जोनल अधिकारियों को जोन के नाले नालियों की सफाई तत्परता से कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा समस्त अवर अभियंता ने शामिल गांव में जलभराव के दृष्टिगत नालों की खुदाई का कार्य कराले तथा समस्त अवर अभियंता निरीक्षण आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराएं। समस्त पंपिंग स्टेशन शैंपवेल एवं इलेक्ट्रिक पंप की मरम्मत करा ली जाए तथा जोन में स्थित समस्त शैंपवेलो की सफाई समस्त जोनल अधिकारी अपने स्तर से कराएं।
और नया पुराने