सरदार मनविंदर सिंह बने छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष

गोरखपुर। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दुर्ग के वरिष्ठ मीडिया कर्मी सरदार मनविंदर सिंह को संगठन के छत्तीसगढ़ का प्रान्तीय अध्यक्ष बनाया गया है। तथा उनसे शीघ्रातिशीघ्र प्रान्तीय कार्य समिति के गठन के लिए कहा गया है। उक्त आशय की सूचना संगठन के केंद्रीय सूचना कक्ष द्वारा प्रसारित की गई है।

 सरदार मनविंदर सिंह को छत्तीसगढ़ का प्रांतीय अध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय महासचिव ऋषिकेश पाण्डेय, प्रांतीय संरक्षक मारकंडे मिश्रा, राष्ट्रीय संरक्षक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, अमित, ओमप्रकाश दुबे, अंशु राय, राष्ट्रीय मंत्री बशीर खान, संयुक्त क्रांतिकारी पत्रकार मोर्चा के प्रान्तीय अध्यक्ष उमेश मिश्र, राष्ट्रीय सलाहकार राजन सिंह सूर्यवंशी, प्रान्तीय प्रवक्ता मनोज शुक्ला, मण्डलीय अध्यक्ष डा सतीश चंद्र शुक्ला आदि ने उन्हें बधाई दी है।
और नया पुराने